छत्तीसगढ़
मंत्री बृजमोहन के इस्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज, मुख्यमंत्री थोड़ी देर में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से करेंगे मुलाकात
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्री बृजमोहन के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार 10.55 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 11 बजे राजभवन पहुंचेंगे यहां वो राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री राजभवन से लौटकर सीधे मुख्यमंत्री निवास आएंगे। हालांकि मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री के राजभवन जाने के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही सियासी हलचल तेज हो गई है।