देश - विदेश

पीएम मोदी फ्रांस के दौरे पर मार्सिले  पहुंचे चलिए जानते हैं वीर सावरकर कनेक्शन और इस जगह के बारे में

देश -विदेश l इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े शहर और बंदरगाह   मार्सिले का दौरा किया ,यह एक ऐसा शहर है जो भारत से एक पुराना नाता रखता है ,नेपोलियन बोनापार्ट और फुटबॉलर  जिनेदिन जिदान जैसी हस्तियों का घर इस शहर में है ,यहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने आते हैं इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगाया भी नहीं जा सकता ,पर्यटक यहां घूमने आते हैं और इसकी खूबसूरती का आनंद उठाते हैं, मार्सिले पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की चर्चा की यह शहर भारत की आजादी में एक विशेष महत्व रखता है भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा मार्सिले का किस्सा और वीर सावरकर का इस शहर से एक ऐसा कनेक्शन है.

मर्सिल पहुंचकर एक पर पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा मार्सिले में उतरा.भारत की स्वतंत्रता की खोज में यह शहर विशेष महत्व रखता है यहीं पर महान वीर सावरकर ने साहसी पलायन का प्रयास किया था ,मर्सिल के लोगों और उसे समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मांग की की उन्हें ब्रिटिश हिरासत में ना सौंपा जाए वीर सावरकर की वीरता  पीढ़ियों की प्रेरणा देती रहेगी.


वीर सावरकर को जब ब्रिटिश हुकूमत ने गिरफ्तार किया था तो उन्हें पेशी के लिए भारत लेकर जाया जा रहा था ,और सावरकर ने ब्रिटिश जहाज से  छलांग लगाकर भगाने का प्रयास किया था ,जब वह समुद्र किनारे पहुंचे तो फ्रांसीसी अफसर ने उन्हें पकड़ लिया ,फ्रांस का कहना था कि सावरकर की वापसी अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन होगी ,इसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button