PM जन धन योजना पर बोले प्रधानमंत्री मोदी – गरीब से अमीर तक, सबको मिली आत्मनिर्भरता की ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) को गरीबों की आर्थिक आज़ादी का सबसे बड़ा माध्यम बताते हुए कहा कि इस योजना ने समाज के हर वर्ग को आत्मनिर्भरता की ताकत दी है। उन्होंने कहा कि “गरीब से अमीर तक, सबको इस योजना ने वित्तीय सुरक्षा और सशक्तिकरण की नई दिशा दिखाई है।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि वर्ष 2014 में शुरू की गई यह योजना आज देशभर में वित्तीय समावेशन की मिसाल बन चुकी है। अब तक 50 करोड़ से अधिक जन धन खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें से अधिकांश खाते महिलाओं और ग्रामीण परिवारों के नाम पर हैं। इससे करोड़ों गरीब परिवार पहली बार औपचारिक बैंकिंग व्यवस्था से जुड़े।
मोदी ने कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT), जनधन–आधार–मोबाइल (JAM) ट्रिनिटी और माइक्रो इंश्योरेंस–माइक्रो पेंशन योजनाओं को जन धन खातों से जोड़ने से सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुँच रहा है।
प्रधानमंत्री ने इस योजना को गरीबों को आर्थिक मुख्यधारा में लाने का सबसे बड़ा अभियान करार दिया। उन्होंने कहा कि इसका लाभ केवल आर्थिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी हुआ है। महिलाएँ अधिक सशक्त हुई हैं और युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिले हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में जन धन योजना जैसी पहलें देश को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मज़बूती प्रदान कर रही हैं।