देश - विदेश

मंदिर में मिले मृत गोवंश के अंग, हिंदू संगठनों ने किया बवाल; आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर


रतलाम: जिले के जावरा कस्बे में शुक्रवार को एक स्थानीय मंदिर के परिसर में मृत गोवंश मवेशी के अंग पाए गए। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर हिंदूवादी संगठन के लोग जुटने लगे। इसके बाद इलाके में काफी देर तक तनाव का माहौल बना रहा। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझाया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार तड़के शहर के जागनाथ महादेव मंदिर में हुई इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। 

दो लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, सलमान मेवाती (24) और शाकिर कुरैशी (19) नाम के दो लोगों को मंदिर परिसर में मृत गोवंश मवेशी के अंग फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उनके घरों के अवैध हिस्से को गिरा दिया गया। उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज कुमार सिंह ने बताया, “मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने मंदिर परिसर में एक गोवंश मवेशी के अंग फेंके, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया।’’

Related Articles

Back to top button