Paris Olympic 2024: अब तक सबसे ज्यादा मेडल किस देश ने जीते?
पेरिस ओलंपिक 2024 में आज छठा दिन है. पिछले 5 दिनों में एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले. अलग-अलग देशों के खिलाड़ी अलग-अलग इवेंट्स में जलवा दिखा रहे हैं. इस बार मेडल टैली की जंग काफी रोचक है. नंबर एक पर चीन है, जबकि उसे फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया खूब टक्कर दे रहे हैं. चीन ने अब तक सबसे ज्यादा 9 गोल्ड जीते हैं. वहीं भारत के खाते में सिर्फ 2 ब्रॉन्ज मेडल आए हैं. अभी इन खेलों में आगाज ही हुआ है, इसलिए भारत के खाते में मेडलों की संख्या काफी बढ़ने की उम्मीद है.
मेडल टैली में भारत का नंबर 39वां
मेडल टैली में भारत 39वें नंबर पर है, जिसके पास 2 ब्रॉन्ज मेडल हैं. इस बार देश के लिए सबसे पहले मेडल शूटर मनु भाकर ने दिलाया, उन्होंने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर naga788 पिस्टल इवेंट में कमाल किया था. इसके बाद मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को दूसरा ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.
पेरिस ओलंपिक 2024 में 5 दिन बाद मेडल टैली का हाल?
- चाइन- कुल 19 मेडल, जिनमें 9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
- फ्रांस- कुल, 16 मेडल, जिनमें 8 गोल्ड, 10 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
- जापान- कुल 15 मेडल, जिनमें 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
- ऑस्ट्रेलिया- कुल 16 मेडल, जिनमें 7 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
- ग्रेट ब्रिटेन- कुल 17 मेडल, जिनमें 6 गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
पेरिस ओलंपिक में कितने एथलीट हिस्सा ले रहे?
ओलंपिक खेलों का महाकुंभ कहलाता है. इस बार इसमें 206 देशों के 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. भारत की तरफ से कुल 117 एथलीट्स फ्रांस गए हुए हैं. भारतीय दल में शामिल सभी एथलीट 16 खेलों में जलवा दिखा रहे हैं. अब तक भारत ने 2 मेडल जीते हैं. पिछली बार भारत ने रिकॉर्ड 7 मेडल जीते थे.