उत्तर बस्तर कांकेर : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के बैंक खाते में 1491.421 लाख रूपए राशि हस्तांतरित

उत्तर बस्तर कांकेर,
नगरपालिका परिषद कांकेर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत शहरी क्षेत्र के पात्र 696 हितग्राहियों के आवास निर्माण कार्य प्रारंभ की गई है। पूर्ण किए गए हितग्राहियों का मूल्यांकन के आधार पर पूर्ण किए गए हैं। उन हितग्राहियों का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से कुल 1491.421 लाख रूपए भुगतान की गई है, शेष हितग्राहियों द्वारा स्तर पूर्ण होने पर भुगतान की जाएगी।

नगरपालिका परिषद कांकेर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बीएलसी प्रथम चरण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत निर्माणाधीन सभी आवासों में नियमानुसार निर्माण प्रगति होने पर जैसे-जैसे नींव, लिंटल, छत एवं पूर्णता स्तर पर कार्य पूर्ण होगा, उसी के अनुरूप शत-प्रतिशत अनुदान राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हितग्राही अनुदान राशि सभी पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से योजना का लाभ प्रदान करना निकाय की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नगरपालिका कांकेर प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से सभी के लिए आवास के संकल्प को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में और अधिक हितग्राहियों को पक्के आवास उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा।



