CG में बोले पंडित प्रदीप मिश्रा, हर हिंदू 4 बच्चे पैदा करे
रायपुर। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा रायपुर के आमलेश्वर में शिव कथा कर रहे हैं। आज उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान परिवार में 4 बच्चों की सलाह प्रदीप मिश्रा ने दी हैं। इनमें से दो बच्चे परिवार के लिए और दो सनातन धर्म को बचाने के लिए उन्होंने आवश्यक बताया है।
धर्मांतरण को लेकर मिश्रा ने कहा कि जो जहां है,अपने धर्म में रहो, अपने धर्म का पालन करो,छोटे-छोटे लोग ऐसे मिल जाते हैं, जो अपने धर्म में ले जाते हैं,और अपने धर्म में मिला लेते हैं,इसमें गलती अपनी ही रहती है,लोग कहते है कि हम घर वापसी करा रहे हैं,हम कहते हैं,कि गए ही क्यों थे,प्रयास ये करे इनको अपने धर्म में ही रखें,अगर संविधान के हिसाब से चलता है, धर्मांतरण रूक सकता है,आगे मिश्रा ने कहा, तुलसीदास ने भी शंकर रूपी कहा है,अगर विश्वास होता है तो अपने आप ऊर्जा उत्पन्न होने लगती है,अगर मैने जल पिया है शंकर जी का, आपने अगर मन से निकाल दिया कि मेरा कोई दुश्मन नहीं है,तो सब सही होगा. डॉक्टर शंकर का ही एक रूप है. आप दिखाओ, जांच कराओ,शंकर पर चढ़ी बेल का जल पीते रहे, रोग का निवारण होगा,अगर कोई आपको तकलीफ से मुक्त कर रहा है, तो वो शंकर का रूप है।
लव जिहाद को लेकर मिश्रा ने कहा कि लड़के-लड़कियों से माता-पिता के कहे अनुरूप विवाह करने की बात कही। प्रेम विवाह का विरोध नहीं, लव जिहाद का विरोध है। विवाह करें मना नहीं है,लेकिन लड़का-लड़की के अनुकूल होना चाहिए। राजनीति में धर्म के उपयोग करने को लेकर प्रदीप मिश्रा ने कहा कि धर्म में राजनीति और राजनीति धर्म से चलता आया है,सत्ता के सिंहासन में किसको देखने के सवाल पर कहा कियुवाओं को रोजगार और धर्म को आगे बढ़ाने वालों को मिलना चाहिए।
आने वाला समय अच्छा होगा,भारत हिंदू राष्ट्र वैसे भी है,सारे देवताओं का निवास, सभी देवताओं को पूजा जाता है।