पाकिस्तानी हिंदुओं की मोदी सरकार से गुहार, पाकिस्तानियो ने कहा मर जाएंगे पर वापस नहीं जाएंगे..

पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा रहा है. राजस्थान के जैसलमेर में भी ऐसे कई परिवार हैं, लेकिन ये परिवार वापस नहीं लौटना चाहता. ये भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें वापस ना भेजा जाए, यहीं रहने दीया जाए. हिंदू परिवार सरकार के आदेश के बावजूद पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं. इनमें कई लोगों ने अपना दर्द बयां किया. बताया कि पाकिस्तान में उनसे किस तरह का सलूक किया जाता है.
महिलाओं ने अपनी इज्जत-आबरू पर खतरे की दास्तां बताई तो छात्रों ने भेदभाव को लेकर भी ऐसी-ऐसी बातें बताईं, जिसे जान यकीन नहीं होता. चलिए जानते हैं…

जैसलमेर में पाकिस्तानी हिंदुओं ने कहा कि हम मर जाएंगे पर पाकिस्तान नहीं जाएंगे. उनका कहना है कि जैसा पहलगाम अटैक में हुआ, पाकिस्तान मे हिंदुओं के साथ ठीक वैसा ही हो रहा है.
पाकिस्तान से आए हिंदु विस्थापितों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि जिस तरह आतंकियों ने धर्म पूछकर पहलगाम में लोगों को गोलियां मारीं, कलमा पढ़ाया, वैसा ही पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ हो रहा है.