पाकिस्तान के पेसर्स का जलवा, आस्ट्रेलिया का टॉप आर्डर बिखरा, ऐडीलेड में आई स्पीड की सुनामी
खेल l ऐडीलेड के मैदान पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने जमकर कहर ढाया नतीजा सीरीज में आगे तल रही आस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे वनडे मैच में शुरुआत से ही बैकफुट पर रहना पड़ा. पाकिस्तान आज 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा और हर गेंदबाज ने ये तय किया कि आस्ट्रेलिया पर शिकंजा शुरुआत से ही कसा रहे.
एडिलेड में दूसरे वनडे में पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में जोश हेजलवुड को सीन एबॉट की जगह मौका मिला। पाकिस्तान की बात करें तो नसीम शाह को क्रैम्प के कारण पहले वनडे में मैदान छोड़ना पड़ा था, वो अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे . पाकिस्तान के इरादे बहुत साफ थे वो रफ्तार से आस्ट्रेलिया को चुनौती देना चाहते जिसमें वो शुरुआत से कामयैब भी हुए.
ऐडीलेड की पिच पर घास थी और उछाल भी जिसको देखकर किसी भी तेज गेंदबाज के मुंह में पानी आ जाए फिर ऐसे में शाहीन शाह, हैरिस रउफ , नसीम शाह और हसनैन अपने आपको कैसे रोक पाते. तीसरे ओवर में शाहीन ने मैकगर्क को और 7वों ओवर में शॉर्ट को आउट करके आस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ दी . खराब खुरुआत का फायदा उठाते हुए हैरिस रउफ ने आस्ट्रेलिया को उबरने नही दिया. रउफ ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलिएन भेजा और तय किया कि आस्ट्रेलिया कोई बड़ा स्कोर ना बना पाए . रउफ ने कुल पांच विकेट चटकाए . रउफ की गेंदों में गजब का उछाल था जिसका कोई तोड़ किसी भी कंगारू बल्लेबाज के पास नहीं था.