न्यूज़
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया..

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस एयरस्ट्राइक में 30 आतंकियों के मारे जाने और 55 के घायल होने की खबर है। भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया, जिसके चलते लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट 48 घंटे के लिए बंद कर दिए गए हैं।


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘हर हर महादेव’ और ‘वंदे मातरम्’ के साथ ऑपरेशन सिंदूर का पोस्ट शेयर किया, जबकि गृह मंत्री विजय शर्मा ने लिखा—“ये नया भारत है, घर में घुस कर मारता है। चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा।”

