धमतरी: जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है, बताया जा रहा है कि यहां मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों की तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चपेट में लेकर फरार हो गया…जिससे एक की मौके पर मौत जबकि दूसरा घायल है,इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया था,इधर मामले की सूचना मिलने पर तहसीलदार और टीआई सहित टीम मौके पर पहुंचकर लोगों की समझाने की कोशिश की तब कहीं जाकर चक्काजाम खत्म किया गया।
जानकारी के मुताबिक पुरा मामला भखारा थाना क्षेत्र की है,जहां नगर पंचायत भखारा के वार्ड क्रमांक 8 के रहने वाले वेदराम यादव और चंद्रहास साहू आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे,उसी दौरान पीछे से आ रही अज्ञात वाहन,ट्रक ने बिजली ऑफिस के सामने दोनों को ठोकर मारा जिससे चंद्रहास साहू दूर जा गिरा और घायल हो गया,जबकि वेदराम यादव को ट्रक बिजली ऑफिस से स्टेट बैंक तक तकरीबन एक किलोमीटर तक घसीटता रहा,जिससे उसकी मौत हो गई,इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया।