मतगणना से पहले मौज मस्ती में डूबे अधिकारी व कर्मचारी….वीडियो आया सामने…जरा आप भी देखिए
कैथल। लोकसभा चुनाव परिणाम की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। वोटों की गिनती के लिए कर्मचारी मतगणना स्थल पहुंच चुके हैं। ईवीएम मशीनों को कल सुबह वोटों की गिनती के लिए बाहर निकाला जाएगा। कौन जीता कौन हारा..इस बात का फैसला कल हो जाएगा। मतगणना के लिए मतदान स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
लेकिन इस बीच मतगणना स्थल से कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो आपको जरूर हैरान कर सकते हैं…जी हां जब मतगणना स्थल पर वोटिंग से पहले मंनोरजन शुरू हो जाए…और जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य व कर्तव्यों को भूलकर मौज मस्ती में डूब जाए..ऐसा ही मामला हरियाणा के कैथाल से सामने आया है। जहां ईवीएम स्ट्रॉग रूम से जो तस्वीरें सामने आ रही है…उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोकतंत्र की क्या हालत कर दी है..इन लोगों ने..
चुनाव आयोग ने जिन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है…वहीं अपनी जिम्मेदारी भूल जाएं तब क्या होगा…. वो चुनाव आयोग जिसके कंधे पर लोकतंत्र के पर्व कहलाने वाले लोकसभा चुनाव को सही ढंग से कराने की ज़िम्मेदारी थी वो अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाने की बजाय मनोरंजन में व्यस्त है..??
( इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि खबर छत्तीसी नहीं करता है…..)