मनोरंजन

 नई स्टारकास्ट के साथ आया करण अर्जुन 2 का टीजर, इस एक्टर ने किया अमरीश पुरी का रोल…

मनोरंजन l नब्बे के दशक की एक फिल्म की रीमेक का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वैसे ये ट्रेलर ऑफिशियल नहीं है. फैन मेड ही है लेकिन इसे देखकर ये अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि फैन किसे करण अर्जुन के अवतार में देखना चाहते हैं. इतना ही नहीं फैन्स ने अमरीष पुरी और राखी का सब्सटीट्यूट भी ढूंढ निकाला है.

 साल 1995 में करण अर्जुन नाम की मूवी रिलीज हुई थी. जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान के अलावा काजोल और ममता कुलकर्णी भी लीड रोल में थी. फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर बेस्ड है. जिसमें दोनों हीरो का पहले जन्म में कत्ल हो जाता है. अगले जन्म में वो अलग अलग जगह जन्म लेते हैं. लेकिन परिस्थितियां फिर उन्हें एक ही जगह पर ले आती हैं. उन्हें अपने पिछले जन्म की मां भी मिल जाती है. नए जन्म में दोनों अपना बदला पूरा करते हैं.

रेडिट पर बॉली ब्लाइंड्स एंड गॉसिप नाम के चैनल ने ये वायरल ट्रेलर शेयर किया है. इस ट्रेलर में करण अर्जुन की रीमेक की झलक साफ दिखाई दे रही है. ट्रेलर में सीनियर एक्ट्रेस जरीना वहाब राखी वाले किरदार में हैं. जो उनका यादगार डायलोग मेरे करण अर्जुन आएंगे बोलती हुई नजर आ रही हैं. असल फिल्म के मशहूर विलेन अमरीष पुरी के रोल में प्रकाश राज नजर आ रहे हैं. बात करें करण अर्जुन की तो सलमान खान और शाहरुख खान के इस यादगार रोल में रणबीर कपूर और रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में रणबीर कपूर को शाहरुख खान बनाया है जबकि रणवीर सिंह को सलमान खान वाले किरदार में दिखाया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button