एनएमडीसी कर्मचारियों की चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल लगातार जारी।

दंतेवाड़ा l ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन के तत्वावधान में एनएमडीसी बचेली गेट के सामने कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों की चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल लगातार उन्नीसवे दिन भी जारी है। संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) एवं मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) के नेतृत्व में श्रमिकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार एवं एनएमडीसी प्रबंधन के खिलाफ विरोध जता रहे है। एवं अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील भी कर रहे हैं।

ये हैं प्रमुख मांगें:
- एनएमडीसी कर्मचारियों के वेतन समझौते पर निर्णय: 01.01.2022 से लंबित वेतन समझौते को जल्द से जल्द लागू करने और त्रिपक्षीय वार्ता के माध्यम से इसे अंतिम रूप देने की मांग।
- ठेका श्रमिकों के वेतन समझौते की बहाली: 01.04.2024 से लंबित ठेका श्रमिकों के वेतन समझौते को शीघ्र लागू करने की अपील।
- रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो: बचेली-किरंदुल सहित एनएमडीसी की अन्य परियोजनाओं में खाली पदों पर लंबित भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र शुरू कर अधिसूचना जारी करने की मांग।
- पूर्व समझौतों का पालन: यूनियन और प्रबंधन के बीच हुए सभी द्विपक्षीय समझौतों को अक्षरशः लागू करने की मांग।
बचेली एनएमडीसी गेट के सामने आंदोलनरत मजदूर संघ के नेताओं ने टीवी 24 के ब्यूरो हेड धीरेंद्र तिवारी से चर्चा के दौरान बताया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने प्रबंधन से जल्द से जल्द उचित निर्णय लेने की अपील की है। हड़ताल के कारण खदानों में कार्य प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।
