निर्माणाधीन उत्तराखंडी गढ़वाली फीचर फिल्म बोल्या काका की शूटिंग जोरों पर,

मनोरंजन l मुख्य भूमिका में हैं बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पांडे,शूटिंग सातवें दिन भी जारी रही।बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता निर्देशक शिवनारायण रावत इन दिनों उत्तराखंड की समस्याओं को लेकर एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग जनपद चमोली के विकासखंड थराली और उसके आस-पास तलवाड़ी तथा निकटवर्ती गांवों में चल रही है।
सोमवार को कई भावपूर्ण दृश्य फिल्माए गए, जिसमें पर्वतीय सौंदर्य निखरकर सामने आया है,निर्माता प्रशांत कुमार की यह फिल्म जी बी म्यूजिक बैनर के तले बन रही है, जिसमें बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पांडे मुख्य भूमिका में है।

प्रोडक्शन मैनेजर गोपाल सिंह (गबरू) रावत ने बताया कि फिल्म में शिवनारायण रावत भी एक सशक्त भूमिका निभा रहे हैं, फिल्म में अधिकतर कलाकार क्षेत्रीय मूल के हैं, जो उत्तराखंड की संस्कृति एवं मौलिकता को अच्छी तरह से जानते समझते हैं, यह बात उन्होंने अपने अभिनय में भी दर्शायी है।

निर्माण से जुड़े लोगों का कहना है कि यह फिल्म एक बहुत ही भव्य फिल्म के रूप में बनाई जा रही है, फ़िल्म प्रोड्यूसर ने बताया कि फिल्म निर्माण के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों, पुलिस -प्रशासन का बहुत ही सहयोग मिल रहा है। स्थानीय लोग बहुत ही सहयोग कर रहे हैं तथा उत्साह के साथ फिल्म की शूटिंग देखने आते हैं।
फिल्म की यूनिट में सभी कलाकारों में बहुत ही अनुशासन देखने को मिल रहा हैं, कैमरा यूनिट का कहना है कि फिल्म के सभी कलाकार पूरी दक्षता से काम कर रहे हैं।