छत्तीसगढ़

एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुँचे सीएम विष्णुदेव साय,महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के बारे में दी जानकारी

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुँचे। जहा अंबिकापुर के राजमोहिनी देवी भवन में आयोजित महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर उनके वीरता,शौर्य और पराक्रम पर गोष्ठी व परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आदिवासी परंपरागत तरीके से सीएम विष्णु देव साय का पैर धोकर स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम ने महारानी दुर्गावती के बारे में बताया और आदिवासी महिला होते हुए अपने वीरता, शौर्य व पराक्रम से अपनी एक अलग पहचान बनाई। इधर कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सीएम ने अंबिकापुर शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने और देश मे नंबर वन का अवार्ड दिलाने वाली स्वच्छता दीदियों के साथ जमीन में बैठकर खाना खाया। इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कृषि मंत्री राम विचार नेताम सहित जनजाति गौरव समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। इधर सरगुजा जिले में बीते दिनों डिप्टी कलेक्टर के पद पर रहते हुए एसडीएम सहित 4 लोगो को घूस लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा था। उसे लेकर कहा कि हमारी सरकार जोरो टोरलेन्स के नीति पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही कोई भी भ्र्ष्टाचार बर्दास्त नही किया जाएगा। भर्ष्टाचार करने वाला कितना भी बड़ा अधिकारी क्यो ना हो उसको सख्त से सख्त सजा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button