छत्तीसगढ़

नीट परीक्षा गड़बड़ी मामला: 420 स्टूडेंट, 160 ओएमआर सीट की संख्या, 1 घंटा लेट से बांटा गया पेपर, पूर्व सीएम की प्रतिक्रिया आई सामने

रायपुर। नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद ऐसा ही एक बड़ा मामला छत्तीसगढ़ में भी सामने आया है।. मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता करके नीट पेपर का हवाला देते हुए कहा है कि ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में भी हुआ है। छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी अभ्यर्थियों को पेयर और ओएमआर सीट बहुत लेट दिया गया। परीक्षा में 420 परीक्षार्थी शामिल थे। जिसमें ओएमआर सीट की संख्या मात्र 160 थीं। पूरा ओएमआर सीट नहीं था,जिसकी वजह से समय से नही बांटा गया। परीक्षार्थियों को 1 घंटा विलंब से सीट बांटी गई… जिसके कारण परीक्षार्थी कुछ लिख नहीं पाए। इसलिए शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी हुई है…

भूपेश बघेल ने कहा कि परीक्षा में बोनस अंक नहीं दिया जाए, बल्कि परिक्षा फिर से कराई जाएगी। पूरा मामला धमतरी जिले का है। भूपेश बघेल ने कहा कि मैने सीएम को भी पत्र लिखा है उचित कार्रवाई की मांग की है। परीक्षा को रद्द करके कारणों का पता लगाया जाए और कड़ी कार्रवाई हो…

Related Articles

Back to top button