देश - विदेश

NEET रिजल्ट जारी होने के अगले दिन ही छात्रा ने नौंवी मंजिल से लगाई छलांग


नई दिल्ली। कोटा में छात्र-छात्राओं के आत्महत्या करने का मामला रुक नहीं रहा है। अब रीवा की एक और छात्रा ने बिल्डिंग की नवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी है। छात्रा नीट की परीक्षा के रिजल्ट के बाद से तनाव में चल रही थी।


कोटा में छात्र-छात्राओं की आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले पांच महीनों में 10 छात्र-छात्रा कोटा में आत्महत्या कर चुके हैं। मध्य प्रदेश के रीवा जिले की निवासी बागीशा तिवारी कोटा के एक कोचिंग संस्थान में नीट-यूजी की तैयारी कर रही थी। जवाहर नगर पुलिस थाने के सर्किल इंस्पेक्टर हरिनारायण शर्मा ने बताया कि छात्रा का भाई 12वीं कक्षा में पढ़ता है और वह संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने मंगलवार को नीट यूजी के परिणाम घोषित किए थे। सर्किल इस्पेक्टर ने बताया कि बागीशा जब इमारत की नौवीं मंजिल की बालकनी से छलांग जाने जा रही थी तो एक महिला ने उसे ऐसा करते हुए देखा था और उसे रोकने की कोशिश की भी लेकिन बागीशा नहीं रुकी और उसने छलांग लगा दी।

Related Articles

Back to top button