छत्तीसगढ़

नए साल के जश्न पर पुलिस की सख्ती, नशे में ड्राइविंग पर जीरो टॉलरेंस, आयोजकों की भी बढ़ी जिम्मेदारी

रायपुर। 31 दिसंबर की रात नए साल के स्वागत में होने वाले जश्न पर इस बार पुलिस की कड़ी नजर रहने वाली है। मौज-मस्ती कहीं भारी न पड़ जाए, इसके लिए रायपुर पुलिस ने नशेड़ी, हुड़दंगी और नियम तोड़ने वाले आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला लिया है। साफ निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई व्यक्ति नशे की हालत में कार या दुपहिया वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, तो वाहन जब्त किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

नशे में ड्राइविंग पर सख्ती

पुलिस के मुताबिक सड़कों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। शराब या अन्य नशीले पदार्थों के सेवन के बाद वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सिर्फ चालक ही नहीं, बल्कि नशा परोसने वाले कार्यक्रम आयोजक भी पुलिस की कार्रवाई के दायरे में रहेंगे

आयोजनों के लिए अनुमति अनिवार्य

इस बार पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट और फार्म हाउस संचालकों से 31 दिसंबर की रात होने वाले सभी बड़े आयोजनों की पूरी जानकारी मांगी है। स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि:

  • बिना अनुमति कोई आयोजन नहीं होगा
  • बिना अनुमति शराब नहीं परोसी जाएगी
  • अनुमति लेकर शराब परोसी जाती है तो यह आयोजकों की जिम्मेदारी होगी कि कोई भी अतिथि नशे में गाड़ी चलाकर सड़क पर न आए

पुलिस ने आयोजकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि नशे में आए मेहमानों को सुरक्षित घर पहुंचाने की व्यवस्था आयोजक खुद करें। इसके लिए ड्राइवर या अलग वाहन की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।

नशे के सौदागरों पर तेज कार्रवाई

नए साल से पहले पुलिस ने ड्रग्स और नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री पर भी शिकंजा कस दिया है। अमलीडीह इलाके के वरण अपार्टमेंट में एक फ्लैट पर छापा मारकर एक नाबालिग बालिका समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद तीन और आरोपियों को दबोचा गया। ये आरोपी ड्रग्स के साथ पकड़े गए।

इसके अलावा अफीम और गांजा से जुड़े मामलों में भी गिरफ्तारियां हुई हैं। गिरफ्तार आरोपियों में:

  • मोहम्मद माजिद (28 वर्ष)
  • शुभम शिंघनापुरे उर्फ आर्यन (28 वर्ष)
  • अमन शर्मा
  • पराग बरछा उर्फ रघु
  • शुभम राजू धावड़े (नागपुर, महाराष्ट्र)

ये सभी किसी न किसी रूप में इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े रहे हैं। इनका कनेक्शन नागपुर में रह रहे नंदलाल ठाकुर (20 वर्ष, बिहार निवासी) से भी पाया गया है, जिसे जेल भेज दिया गया है। वहीं ड्रग डिलीवरी के मामले में नागपुर से दुर्ग होते हुए रायपुर आए अब्दुल करीम उर्फ समीर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

नोटिस जारी, जल्द होगी बैठक

पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट, बार और फार्म हाउस संचालकों को नोटिस जारी कर आयोजन से जुड़ी पूरी जानकारी मांगी है। इसमें:

  • कार्यक्रम में आने वाले सेलिब्रिटी की जानकारी
  • सुरक्षा में तैनात बाउंसर और कर्मचारियों की सूची
  • आयोजन की अनुमति और आबकारी लाइसेंस

शामिल हैं। पुलिस ने साफ कहा है कि आयोजक यह सुनिश्चित करें कि उनके मेहमान सुरक्षित घर पहुंचें। इसके लिए या तो आयोजक वाहन की व्यवस्था करें या फिर अतिथियों के वाहनों के लिए ड्राइवर उपलब्ध कराएं।

पुलिस जल्द ही बैठक बुलाकर होटल, रेस्टोरेंट, बार संचालकों और इवेंट ऑर्गेनाइजर्स को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करेगी। कुल मिलाकर इस बार रायपुर में नया साल मनाना है तो नियमों के दायरे में रहकर, वरना जश्न पर कार्रवाई भारी पड़ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button