
बीजापुर l नेशनल पार्क मुठभेड़ के दौरान मुठभेड़ स्थल पर एयर रेस्क्यू का वीडियो आया सामने
करीब 8 घंटे के मुठभेड़ के बाद घायल और शहीद जवानों को निकालने चलाया गया था एयर रेस्क्यू

नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान पोजिशन लेते और सफलता के बाद हर्ष के साथ लौट रहे जवानों का वीडियो आया सामने

9 फरवरी बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क में मुठभेड़ में जहां 31 माओवादियों को जवानों ने ढेर किया.
घटना स्थल में मुठभेड़ के दौरान हालात कैसे थे, किन जोखिम भरी परिस्थितियों में एयर रेस्क्यू आपरेशन चला,
