नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही दुर्ग पुलिस एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई….

दुर्ग l नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही दुर्ग पुलिस एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है,, एक कारोबारी पर दुर्ग पुलिस ने शिकंजा कसा है,,

एन्टी क्राईम के साथ सायबर यूनिट दुर्ग और थाना मोहन नगर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों से नशीली सिरप और गोलियों का बड़ा जखीरा बरामद किया है,,

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नितेश सिंह निवासी खुर्सीपार जो स्टेशन रोड दुर्ग से नशीली दवाई ले जा रहा था उसे राजेन्द्र प्रसाद चौक दुर्ग से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली सीरप और गोलियाँ बरामद हुई,, पूछताछ करने पर देवा भगत फार्मेसी स्टेशन रोड दुर्ग से खरीदने की बात बताई गई,,

आरोपी के फार्मेसी लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही भी किये जाने की ख़बर है,, दूसरे आरोपी का नाम अजय देवांगन निवासी शंकर नगर बताया जा रहा है,,,
