देश - विदेश

नरेंद्र मोदी आज लेंगे PM पद की शपथ, जानें मेहमानों की लिस्ट


नई दिल्ली। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी देश के तीसरे ऐसे पीएम बनने जा रहे हैं, जो लगातार तीसरी बार शपथ लेंगे.नरेंद्र मोदी रविवार यानी कि आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. वह पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे राजनेता होंगे. शाम सवा सात का कार्यक्रम रखा है, जिसकी राष्ट्रपति भवन में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं.

नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ ग्रहण के पहले सुबह 6:30 राज घाट, उसके बाद सुबह 7:00 अटल की समाधि स्थल और उसके बाद 7:30 बजे वार मेमोरियल पर जाएंगे. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विदेशी मेहमानों को भी न्यौता दिया गया.

भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के कुछ नेता उन गणमान्य व्यक्तियों में शामिल हैं, जो राष्ट्रपति भवन में रविवार शाम को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

Related Articles

Back to top button