नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में महिला सशक्तिकरण की मिसाल: आईपीएस पूजा कुमार से खास बातचीत

दंतेवाड़ा l अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को महिलाओं के अधिकारों, समानता और उनके सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।
दुनिया भर में महिलाओं को सशक्त बनाने, उनके साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने और समाज में समान अवसर प्रदान करने पर अब जोर दिया जा रहा है।

भारत देश में भी महिलाएं अब पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है और भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है आज हम एक ऐसी ही महिला से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जो नक्सलगढ़ में अपनी सेवा दे रही है बतौर कमांडर महिला शक्ति का नेतृत्व भी नक्सल मोर्चे पर कर रही है.

हम बात कर रहे हैं दंतेवाड़ा में पदस्थ 2020 की महिला आईपीएस अधिकारी पूजा कुमार की। पूजा कुमार दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित इलाके में अपनी सेवाएं दे रही हैं और ‘दंतेश्वरी महिला फाइटर्स’ की मॉनिटरिंग भी कर रही हैं,

दंतेवाड़ा जैसे दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ मुहिम में बतौर महिला अधिकारी, महिला सुरक्षा बलों के साथ शामिल हो कर पुरुष DRG बल के नक्सलियों से लोहा ले रही है। आईपीएस पूजा कुमार से बस्तर ब्यूरो हेड धीरेंद्र तिवारी ने की खास बातचीत।