नैनीताल लिटरेचर फेस्टिवल..

नैनीताल l नैनीताल लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन आगामी 25 से 27 अप्रैल में होने जा रहा है जिसमें साहित्य कला और संस्कृति को लेकर मंथन किया जाएगा जिस दौरान सरोवर नगरी में साहित्यकार बुद्धिजीवी का जमावड़ा देखने को मलेगा। इस महोत्सव की विशेषता यह रहेगी कि पहाड़ी परंपराओं के सथ यहां के खानपीन कल फोक और साहित्य को खास महत्व दिया जाएगा।

नैनीताल में रविवार को आयोजकों ने बताया कि कई बड़े साहित्यकार इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे और तीन दिनों तक लगातार हिंदी अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में साहित्य के विभिन्न आयामों पर चर्चा की जाएगी।
हालांकि इस दौरान आयोजकों ने भी युवाओं में पढ़ने लिखने में आई कमी पर चिंता जाहिर की और कहा कि युवाओं को भी इस लिटरेचर फेस्टिवल से जोड़ा गया है ताकि युवाओं में रुचि साहित्य और कविता की तरफ बढ़ सके।