नकुलनार में CRPF का सिविक एक्शन कार्यक्रम – ग्रामीणों को वितरित किए गए रेडियो सेट..

दंतेवाड़ा l दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों के साथ संबंध मजबूत करने और विश्वास बहाली के उद्देश्य से (CRPF) द्वारा आज नकुलनार स्थित कैंप में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हितावर , कुआकोंडा, टीकनपाल नकुलनार, गोंगपाल समेत कई गांव के ग्रामीणों को रेडियो सेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री गोपाल यादव, कमांडेंट-111 बटालियन के दिशा-निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि आप लोगों की जरूरत के हिसाब से समय समय पर सीआरपीएफ द्वारा सामग्री वितरित की जाती है। अब हमारे द्वारा रेडियो का वितरण आपको किया जा रहा है जिससे आप मनोरंजन, समाचार आदि चीजों से देश दुनिया की जानकारी ले पाएंगे। सीआरपीएफ आप लोगों की हमेशा सेवा एवं सुरक्षा हेतु तत्पर हैं। CRPF की इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा और कहा कि ऐसे कार्यक्रम उम्मीद और विश्वास की नई किरण लेकर आते हैं। उन्होंने CRPF के इस मानवीय प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा जताई।
