रायगढ़
नाबालिग की लाश मिली नहर में बहती
रायगढ़। गांव के नहर में एक नाबालिग लड़की की लाश तैरती हुई मिली है. लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला खरसिया विधानसभा के ग्राम बरगढ़ का है बरगढ़ से मोहंदी मायनर गांव की ओर नहर में एक शव को तैरते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची खरसिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक लड़की की उम्र लगभग 10-12 वर्ष के बीच बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि शव कोरबा से निकलने वाली नहर से बहती हुई बरगढ़ तक पहुंची है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है.