मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

हरिद्वार l आज देर रात हरिद्वार पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लग गई इसके बाद उसकी उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ऐसे में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताए कि आज शाम के समय थाना पथरी में सुभाष गढ़ क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी बीच सब इंस्पेक्टर के द्वारा सूचना सीटी कंट्रोल रूम को दी गई थी कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कर जो तेजी से भाग रही थी उसको रोकने का प्रयास किया गया गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में भगाई जा रही थी

बदमाश कासमपुर रोड से खेते की ओर कच्ची सडक की ओर कार भागा। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पथरी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो कार कच्चे रास्ते में किचड मे फंसी हुई मिली जिसमें से व्यक्ति ने उतर के पुलिस कर्मगण पर फायर कर खेतो मे भाग। जवाबी फायर मे बदमाश के पैर पर गोली लगी है

जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है। जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा अपना बिट्टू पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम जटोला दामोदरपुर थाना देवबंद उतर प्रदेश बताया अभियुक्त से 01 तमंचा 315 बोर बरामद हुआ , अभियुक्त के वाहन स्विफ्ट की तलाशी लेने पर 936 गोली नशीली कैप्सूल बारमद हुए। अभियुक्त बिट्टू उपरोक्त पर हरिद्वार जिले में अलग अलग थानों में 13 से अधिक अपराधिक मुकदमे कायम है।