छत्तीसगढ़राजनीति

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का रविवार का व्यस्त कार्यक्रम, रायपुर से जशपुर तक कई अहम आयोजनों में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को रायपुर, बेमेतरा और जशपुर जिले में आयोजित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका दिन राजनीतिक, सामाजिक और विकास कार्यों से जुड़े आयोजनों से भरा रहेगा।

‘मन की बात’ कार्यक्रम में सहभागिता

रविवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का प्रसारण सुनेंगे। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रह सकते हैं।

बेमेतरा में गुरु घासीदास जयंती समारोह

इसके बाद मुख्यमंत्री बेमेतरा जिले के नवागढ़ पहुंचेंगे, जहां वे गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री क्षेत्रवासियों को 165 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। इन कार्यों से बुनियादी सुविधाओं, सड़क, भवन और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को गति मिलने की उम्मीद है।

जशपुर में पेंशनर सम्मेलन और उद्घाटन कार्यक्रम

शाम 4:20 बजे मुख्यमंत्री जशपुर जिले के ग्राम पमशाला कंवरधाम (तपकरा) में आयोजित सरगुजा संभागीय पेंशनर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में पेंशनरों से संवाद और उनकी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

इसके बाद मुख्यमंत्री जशपुर जिले के ग्राम फरसाबहार में पोषण पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इस केंद्र के शुरू होने से कुपोषित बच्चों और माताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण संबंधी सुविधाएं मिलेंगी।

रात्रि विश्राम

दिनभर के कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री अपने निज निवास ग्राम बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे।

कुल मिलाकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का यह दौरा विकास कार्यों, सामाजिक सरोकारों और जनसंवाद के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button