
रायपुर l 23 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन की मतगणना होगी. शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में मतगणना की प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. मतगणना कुल 19 राउंड में पूरी होगी.बीते 13 नवंबर को हुए मतदान में 50 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 51 – रायपुर नगर दक्षिण के उपनिर्वाचन के लिए 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त मतगणना के लिए 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. मतगणना का कार्य 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा. भाजपा के सुनील सोनी व कांग्रेस के आकाश शर्मा समेत 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
मतगणना हॉल में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा. रिटर्निंग ऑफिसर किसी भी व्यक्ति को मतगणना परिसर या मतगणना हॉल से बाहर जाने को कह सकते हैं और यह निर्देश बाध्यकारी होगा. मतगणना हॉल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे – मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, तम्बाकू, गुटखा आदि ले जाना प्रतिबंधित है.
मतगणना हॉल में ईवीएम में पड़े मतों की मतगणना हॉल में ईवीएम में पड़े मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. यह गणना कुल 19 राउण्ड में पूरी होगी. पोस्टल गणना कुल 19 राउण्ड में पूरी होगी. पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 1 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है. मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल में एक-एक काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे, जो मतगणना का कार्य संपादित करेंगे. मतगणना हॉल में ही रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतगणना की जानकारी को संधारित करने के लिए डाटा कम्पाइलेशन व अपलोडिंग सेक्शन बनाया गया है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी. पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होने के बाद सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मतों की गणना प्रारंभ होगी.