मुकेश चंद्राकर की हत्या से फिर उठा पत्रकारों की सुरक्षा का सवाल, CM साय ने किया बड़ा ऐलान…
बीजापुर l पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला सामने आया है एक बार फिर देशभर में पत्रकारों की सुरक्षा का सवाल उठने लगा है. क्योंकि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर करने के बाद मुकेश की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना के सामने आने के बाद सब हैरान रह गए. साय सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है, जबकि अब सीएम विष्णुदेव साय ने पत्रकारों का सुरक्षा को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
रविवार को सीएम विष्णुदेव साय गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले में सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा, जबकि इस मामले में जिस तेजी से कार्रवाई हुई है, उसे सबने देखा है, वहीं पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी सरकार सख्त है. इसलिए प्रदेश में जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाएगा. ताकि पत्रकारों की सुरक्षा पर भी काम किया जा सके.’
छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर हमारी सरकार सख्ती से काम कर रही है. हम पत्रकार सुरक्षा कानून भी लाएंगे ताकि सभी पत्रकारों की सुरक्षा सुनश्चित हो सके. जबकि मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में एसआईटी का गठन किया गया है और इस मामले में भी तेजी से काम किया जा रहा है. दरअसल, मुकेश की हत्या के बाद से ही छत्तीसगढ़ समेत देशभर के पत्रकार इस हत्याकांड के बाद दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.