छत्तीसगढ़
MSME मंत्रालय के अफसरों ने रायपुर में ली बैठक

केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू की पहल पर भारत सरकार, नई दिल्ली के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत विकास आयुक्त एमएसएमई कार्यालय, नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उद्योग भवन, रायपुर के सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में रायपुर जिले में डेयरी, सोलर, फ्लाई ऐश, स्टील फेब्रिकेशन सहित अन्य उद्योगों पर आधारित एमएसएमई क्लस्टर के विकास हेतु सीएफसी (कॉमन फैसिलिटी सेंटर) एवं सीडीपी (क्लस्टर डेवेलपमेंट प्रोग्राम) की स्थापना की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।