MP में रात को आई कांग्रेस कार्यकारिणी की दूसरी सूची, सुबह शुरू हुए इस्तीफे,
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की नई टीम बनी है. लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी पर कलह भी खूब हो रही है. एक तरफ पार्टी के सीनियर नेता ही इस कार्यकारिणी पर सवाल उठा रहे हैं तो दूसरी तरफ जिन नेताओं को पद दिया जा रहा है, वह पद लेने से ही इंकार करते नजर आ रहे हैं. मंगलवार की रात में कांग्रेस कार्यकारिणी की दूसरी सूची जारी हुई थी, लेकिन बुधवार सुबह ही पार्टी में सचिव बनाए गए अमन बजाज ने इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा मोनू सक्सेना ने भी पद नहीं लेने की बात कही है. जिससे उपचुनावों के दौरान कांग्रेस की आपसी कलह खुलकर सामने आ रही है.
दो दिन पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की लिस्ट सामने आई थी, तब भी कई नेताओं ने नाराजगी जताई थी. मंगलवार की रात को एक और लिस्ट जारी हुई. लेकिन इसमें भी कलह दिख रही है. कांग्रेस में सचिव बनाए गए अमन बजाज ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने लिखा कि वह सचिव पद से इस्तीफा देते हैं. इसके अलावा मोनू सक्सेना ने भी सचिव का पद लेने से इंकार करते हुए सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से इस्तीफा लिखा है. मोनू सक्सेना ने लिखा ‘आपकी तरफ से मुझे प्रदेश कांग्रेस में सचिव का महत्वपूर्ण पद मुझे दिया गया है, लेकिन आप से अनुरोध है कि मेरे प्रदेश सचिव स्थान पर किसी अन्य अनुभवी य युवा साथी को पदस्त कर पार्टी की विचार धारा को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करे.’