हेल्थ (Health)

Momos खाने से 10 लोग हुए बीमार, मोमोस खाने  वाले हो जाये सावधान….

धमतरीl छत्तीसगढ़ के धमतरी में मोमोज खाने की वजह से 10 लोग बीमार हो गए। वहीं पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक मरीज के पिता ने बताया कि पांच सितंबर को रामबाग से मोमोज खरीदकर लाए और घर में दोनों भाई-बहनों ने खाया। उल्टी दस्त बुखार सिर दर्द से हालत गंभीर होने पर तत्काल उन्हें इलाज के लिए बठेना अस्पताल में भर्ती किया गया है।

रामबाग स्थित बरगद झाड़ के नीचे मोमोज ठेला लगता है। naga788 यहां पांच सितंबर को कई शहरवासियों ने मोमोज खाया। इनमें से ज्यादातर लोग बीमार हो गए है। राहुल पवार (35), बहन प्रियंका पवार (33) मराठापारा, पुलकित गुप्ता (17), बहन पलक गुप्ता (19) बालक चौक, लोकेश्वरी यादव अस्पताल में भर्ती कराया गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी फणेश्वर पिथौरा एवं नमूना सहायक गिरिजा शंकर वर्मा ने मरीजों और उनके स्वजन से बातचीत की है। अधिकारी फणेश्वर पिथौरा ने कहा कि मोमोज का नमूना एकत्रित कर जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। मोमोज विक्रेता के ब्रम्ह चौक स्थित निवास पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम सोमवार को दबिश दी है।

  1. मोमोज बेचने वाले ठेलों की भी जांच होनी चाहिए: मरीज के स्वजन
  2. मोमोज का नमूना एकत्रित कर जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button