मोहन कैबिनेट के फैसलों की जानकारी संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी..

भोपाल l उज्जैन में विक्रम महोत्सव चल रहा है दिल्ली में भी विक्रम महोत्सव पर विक्रमादित्य के ऊपर महानाट्य 12 से 14 अप्रैल तक होगा….
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है गुड़ी पड़वा प्रदेश के सभी जिलों में नव वर्ष के रूप मनाया जाएगा किसी न किसी जिलों में मंत्री पहुचेंगे….
GIS मुख्यमंत्री के प्रयासों से सफल हुआ है….

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यसचिव हर महीने समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री स्वयं भी दो महीने में समीक्षा करेंगे….
हाल ही में ग्वालियर के मालनपुर में भूमिपूजन हुए आने वाले समय में 7 नई इकाइयों के भूमिपूजन होंगे जो MOU हुए है उनको धरातल पर उतारने के प्रयास शुरू हो गए है…..
ओंकारेश्वर में 26 वीं वाइल्ड लाइड सेंचुरी शुरू हो गई है…..
गर्मी में पेय जल व्यवस्था को देखने के लिए कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों को देखने के निर्देश दिए…..
मनुष्य के पेय जल के साथ ही पशु पक्षी के लिए भी पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है…..
कैबिनेट में हाल ही में कुछ जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को तत्काल सर्वे कर RBC के तहत राहत राशि देने के निर्देश दिए है…..
कैबिनेट में समुह नलजल योजनाओं के लिए सोलर प्लांट से बिजली देने के लिए सोलर प्लांट लगाने के निर्देश दिए है
कैबिनेट बैठक में खजुराहो में 19 एकड़ जमीन ओबेरॉय ग्रुप को होटल निर्माण , और वैलनेस सेंटर के लिए देने का फैसला…..