सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित होंगे कार्यक्रम…

उत्तराखंड l सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद में 23 से 30 मार्च तक जनसेवा थीम पर भव्य बहुउद्देशीय शिविरों और चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिले के डीएम नितिन सिंह भदोरिया ने जिला कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता कर विस्तार से जानकारी दी। डीएम ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य आमजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है।

23 मार्च से 30 तक चलने वाले का उद्घाटन प्रभारी मंत्री गणेश जोशी द्वारा 23 मार्च को किया जाएगा। डीएम ने बताया कि इसमें 24 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रुद्रपुर में रोड शो किया जाएगा। डीएम ने बताया कि जिस तरह से यह तराई का भाग सभी का एक समूह यहां रहता है।
इसमें संस्कृत कार्यक्रम में पंजाबी, बंगाली, कुमाऊनी और पूर्वांचल समाज पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। शिविरों में स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान भारत कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, कृषि संबंधित सहायता, शिक्षा एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।