चुनाव

बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेरला और साजा में 23 फरवरी 2025 को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव…

बेमेतरा l बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेरला और साजा में 23 फरवरी 2025 को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान होना है । सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी। बेमेतरा जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं वही पुलिस बल के द्वारा गांव गांव में फ्लैग मार्च निकला गया है। जिससे मतदाता निर्बाध रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। अंतिम चरन के चुनाव के लिए आज मतदान दलों को मतदान समाग्री का वितरण कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है।

बेमेतरा जिला के बेरला जनपद क्षेत्र में पंच पद के लिए कुल 1382 पद साजा जनपद में पंच पद के कुल 1384 पदो के लिए चुनाव होना है ।सरपंच पद के लिए बेरला में 100 पद के मतदान होंगे वही साजा में सरपंच पद के लिए 206 पदों के लिए मतदान होंगे बेरला जनपद और साजा जनपद मिलाकर कुल 306 सरपंच पद के लिए कुल 530 अभ्यर्थी मैदान में है।

जनपद सदस्य के लिए बेरला जनपद क्षेत्र में 25 पद के लिए मतदान होना है साजा जनपद क्षेत्र में कुल 25 पद के लिए मतदान होना है। दोनों जनपद को मिलकर कुल 50 जनपद सदस्य के पद के लिए कुल 123 अभ्यर्थी मैदान में है।

जिला पंचायत सदस्य के लिए बेरला क्षेत्र से कुल 4 पद और साजा क्षेत्र से कुल 3 पद दोनों मिलकर कुल 7 पद के लिए चुनाव होगा l जिसे लेकर कुल अभ्यर्थी 33 अभ्यर्थी मैदान में है ।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में मतदान के लिए बेरला जनपद क्षेत्र में 283 मतदान केंद्र बनाए गए है वही साजा जनपद क्षेत्र में 290 मतदान केंद्र दोनों मिलकर कुल 573 मतदान केंद्र में मतदान का कार्य संपन्न होगा। बेरला जनपद क्षेत्र में कुल 148,424 मतदाता है जिसमें पुरुष मतदाता 74,562 वही महिला मतदाता 73,817 है। वही साजा जनपद क्षेत्र में कुल मतदाता 148,501 है जिसमें पुरुष मतदाता 74,562 वही महिला मतदाता 73,939 है इस प्रकार बेरला और साजा मे कुल मतदाता 296,925 है जिसमे पुरुष मतदाता 149,169 वही महिला मतदाता 147,756 शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button