मऊरानीपुर नगर को आवारा गौवंश मुक्त कराने के लिए SDM ने चलाया अभियान।

सड़को पर नहीं दिखेगा अब आवारा गौवंश।
झांसी l झांसी के मऊरानीपुर नगर वासियों को जल्द ही सड़क पर घूमते आवारा पशुओं से मुक्ति मिल जाएगी। उपजिलाधिकारी अजय कुमार की पहल पर नगर को आवारा मवेशियों से मुक्त कराने के लिए नगर पालिका के साथ SDM ने अभियान शुरू किया है।

मऊरानीपुर नगर वासियों को जल्द ही सड़क पर घूमते आवारा पशुओं से मुक्ति मिल जाएगी। मंगलवार को उपजिलाधिकारी अजय कुमार व क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम अधिशासी अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष श्रीवास की मौजूदगी में नगर में स्वतंत्र विचरण कर रहे आधा दर्जन गौवंशो को कैटल कैचर से गौशाला ले जाया गया।

अभियान के तहत प्रतिदिन अधिक से अधिक मवेशियों को पकड़कर नगर के समीपस्थ गौशाला में रखा जाएगा । इस अभियान से आवारा पशुओं से आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तहसील प्रशासन व नगर पालिका ने योजना बनाकर आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने का प्रयास शुरू किया है। जिससे आवारा पशुओं से नगर मुक्त होगा।
