छत्तीसगढ़
मनेंद्रगढ़ में एक केबल चोरी के आरोपी ने लगायी फांसी ,,,
मनेंद्रगढ़।मनेंद्रगढ़ के आरपीएफ पोस्ट में केबल चोर के आरोपी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है आरोपी के घर से जला हुआ केबल मिला था, जिसके बाद आरपीएफ आरोपी को पूछताछ के लिए ले आई. देर रात आरोपी को पोस्ट अंदर मौजूद बैरक में रखा गया था, जानकारी के मुताबिक आरोपी ने उसी के अंदर बाथरूम में सुसाइड कर लिया. मृतक का नाम दिलीप तिर्की (42) वर्ष बिजुरी निवासी है.
RPF पोस्ट में हड़कंप मच गया है. मौके पर मनेंद्रगढ़ पुलिस दल-बल के साथ पहुंच गई है.