बिलासपुर । सिविल लाइन क्षेत्र के पारिजात किंगडम में रहने वाले निजी कंपनी के मैनेजर की तीन दिन पुरानी लाश मिली है। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट से मैनेजर के मौत का कारण स्पष्ट होगा।
सिविल लाइन क्षेत्र के पारिजात किंगडम में रहने वाले उदय भास्कर (59) निजी कंपनी में मैनेजर थे। दो दिन से वे ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे। रविवार को उनके कमरे से बदबू आ रही थी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने आसपास के लोगों की मौजूदगी में उदय के कमरे का दरवाजा खोला। उनकी लाश बाथरूम में थी।