माणा हिमस्खलन में बरी के अनिल की मौत…

उत्तराखंड l उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ के पास माणा गांव में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) शिविर पर हुए हिमस्खलन में उधम सिंह नगर जनपद के रहने वाले एक मजदुर की मौत हुई है, मौत की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज के बरी गांव के रहने वाले अनिल कुमार पुत्र ईश्वरी दत्त की भी मौत हुई है।

अनिल की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया, 21 वर्षीय अनिल घर से दूर दो वक्त की रोटी कमाने गया था। आखिर किसी को क्या पता था हादसे का शिकार होकर अनिल मौत के आगोश में समझ आएगा। परिवार वालों का कहना है कि लास्ट बार अनिल से बात हुई थी और उसने जल्द छुट्टी मिलने पर होली पर घर आने की बात कही थी,

और परिवार के साथ होली के त्यौहार मनाने की बात कहकर घर वालो को आश्वाशन दिया, लेकिन उसकी मौत की सूचना आएगी इस बात का अंदाजा न था। अब परिवार वालों को अनिल के शव घर पहुंचने का इंतजार है।
