मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहली बार भारत दौरे पर हैं। मुइज्जू ने आज पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की..
देश – विदेश l भारत दौरे पर आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने आज पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की। यह मुलाकात हैदराबाद हाउस में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Hanimaadhoo International Airport) के रनवे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। साथ ही मालदीव में RuPay कार्ड से भुगतान की शुरुआत हुई इस दौरान मुइज्जू ने पीएम मोदी को मालदीव आने का निमंत्रण भी दिया।
मालदीव में चल रही भारतीय परियोजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मालदीव की आवश्यकता के मुताबिक, 400 मिलियन अमरीकी डॉलर की मुद्रा विनिमय डील पर हस्ताक्षर किए गए हैं। भारत और मालदीव मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करेंगे। हमने मालदीव में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए व्यापक सहयोग पर बात की है। आज भारत के सहयोग से बनाए गए 700 से अधिक सोशल हाउसिंग यूनिट्स हैंडओवर किए गए हैं। मालदीव 28 आइलैंड पर पानी और सीवरेज के प्रोजक्ट पूरे किए हैं। ये प्रोजक्ट 30 हजार लोगों को साफ पानी पीने की सुविधा देंगे।
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी Neighbourhood First policy और “सागर” Vision में भी मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है। भारत ने सदैव मालदीव के लिए First Responder की भूमिका निभाई है। चाहे मालदीव के लोगों के लिए essential commodities की जरूरत पूरा करना हो, प्राकृतिक आपदा के समय पीने का पानी उपलब्ध कराना हो, कोविड के समय वैक्सीन देने की बात हो, भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है।