मैहर चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मैहर के त्रिकूट पर्वत पर विराजमान जगत जननी मां शारदा का विशेष श्रृंगार हुआ।

मध्य प्रदेश l मैहर चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मैहर के त्रिकूट पर्वत पर विराजमान जगत जननी मां शारदा का विशेष श्रृंगार हुआ। मां शारदा के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां देर रात से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। रविवार की सुबह 3 बजे पट खुलने के बाद विशेष आरती हुई। मंदिर के प्रधान पुजारी पवन दाऊ महाराज द्वारा विशेष आरती करने के साथ ही मैहर में नवरात्रि का मेला भी शुरू हो गया है।

पुजारी जी ने बताया कि नवरात्र के दौरान माता के 9 दिन तक नौ अलग अलग रूपों की आराधना की जाती है। पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना की गई। दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्मांडा, पांचवें दिन स्कंद माता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी, नवम दिन सिद्धिदात्री की आराधना की जाएगी।