छत्तीसगढ़ की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. रक्षाबंधन से पहले ही आज 1 अगस्त को CM विष्णु देव साय इन महिलाओं को राखी का तोहफा देने वाले हैं. जगदलपुर दौरे के दौरान CM साय महिलाओं महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त जारी करेंगे. साथ ही महतारी वंदन एप का शुभारंभ भी करेंगे.
CM साय देंगे रक्षाबंधन का तोहफा
CM विष्णु देव साय आज प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देंगे. अपने जगदलपुर दौरे के दौरान करीब 655 करोड़ रुपए की राशि महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर करेंगे. महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की पात्र महिलाओं के खाते में 1000-1000 रुपए की राशि पहुंचेगी.
महतारी वंदन एप का शुभारंभ
प्रदेश की महिलाओं को तोहफा मिलने के साथ-साथ आज महतारी वंदन मोबाइल एप का शुभारंभ किया जाएगा. इस एप के जरिए योजना का लाभ लेने वाली हितग्राहियों को पूरी जानकारी घर बैठे मिल सकेगी. एप के जरिए उन्हें पता चल सकेगा कि हर महीने राशि का भुगतान हुआ है या नहीं, यह naga788 राशि किस खाते में आई है आदि. इस एप के जरिए अपनी शिकायतों भी दर्ज कराई जा सकती है. साथ ही उसके निराकरण की स्थिति भी देखी जा सकती है. वहीं, अगर किसी हितग्राही की असामायिक मृत्यु हो जाती है तो इस बात की जानकारी भी मोबाइल एप के जरिए दी जा सकती है.