Mahindra Thar Roxx की बुकिंग आज से शुरू,
ऑटोमोबाइल l एसयूवी Thar का 5-डोर मॉडल Thar Roxx को लॉन्च कर दिया गया है. थार का 3-डोर वर्जन पहले ही बाजार में उपलब्ध है, और अब कई ग्राहक इस फेस्टिव सीजन में नई 5-डोर Thar Roxx खरीदने की योजना बना रहे हैं. अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह जानना ज़रूरी है कि इसकी बुकिंग कब से शुरू हो रही है.
3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से नई Mahindra Thar Roxx की बुकिंग शुरू हो गयी है. हालांकि,इस एसयूवी की डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू हो सकती है.
2-लीटर TGDI mStallion (RWD): मैनुअल ट्रांसमिशन में 119 किलोवाट की पावर और 330 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. वहीं, 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 130 किलोवाट की पावर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है.
2.2-लीटर mHawk (RWD और 4×4): मैनुअल ट्रांसमिशन में 111.9 किलोवाट की पावर और 330 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन perjudian daring के साथ, यह 128.6 किलोवाट की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है.
Thar Roxx को छह वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है. इसके 2WD वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 20.49 लाख रुपये है. वहीं, 4WD वेरिएंट्स की कीमत 18.79 लाख रुपये से शुरू होकर 20.99 लाख रुपये तक जाती है.