क्राइम
महिला से दुष्कर्म,

शहर के आशा ग्राम रोड़ बाय पास पर पति पत्नी कर रहे थे आपस मे बातचित तभी 5 युवकों ने आकर पति के साथ की मारपीट, महिला को एकांत में ले जाकर एक ने किया महिला से दुष्कर्म अन्य किया सहयोग ,मामले में 3 गिरफ्तार 2 फरार ।

विगत दिनों जिला मुख्यालय स्थित आशा ग्राम रोड़ बाय पास पर पति पत्नी एक स्थान पर बात कर रहे थे तभी 5 युवकों ने उन्हें घेर कर पति से मारपीट कर उसे मौके से भगा कर महिला से एक युवक द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 आरोपी शुभम पिता सोहन यादव,पुष्पेंद्र पिता संजय यादव सहित दानिश पिता शाहिद नूर मंसूरी को गिरफ्तार ,एक नाबालिक को अभिरक्षा में लिया गया है जबकि एक अभी फरार है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है बड़वानी थाना क्षेत्र की घटना