
राजनांदगांव l राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में नगरी निकाय चुनाव के लिए महापौर और पार्षद के लिए के लिए सुबह 8:00 बजे से वोटिंग चालू हुई है। कांग्रेस की तरफ से निखिल द्विवेदी लड़ रहे हैं तो भाजपा की तरफ से पूर्व सांसद मधुसूदन यादव लड़ रहे हैं।

आज एक तरफ भाजपा का अनुभव चेहरा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस का युवा चेहरा है निखिल द्विवेदी मात्र 36 साल का है युवाओं का रुझान निखिल द्विवेदी की तरफ हो सकता है और कड़े मुकाबले होने की संभावना है 15 तारीख को पता चलेगा किसकी किसके भाग्य में जीत का सेहरा है।

वोटिंग 8:00 बजे से चालू हुई है अभी जोर नहीं पड़ी है। बूथ में वोटरों की संख्या कम दिख रही है हो सकता है दोपहर तक मतदाता वोट देने पहुंचे