महाकुंभ

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना, राहत और बचाव कार्यों से प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री ने अवगत कराया..

प्रयागराज l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम द्वारा समय रहते आग पर काबू पाया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुआ है। स्थिति नियंत्रण में है।

जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांडर ने बताया कि गीता प्रेस सेक्टर नंबर 19 में लगी आग

अग्निशमन की टीम पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया

किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है

गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया कि लगभग 180 कॉटेज बनाए गए थे, और उन्हें बड़ी सावधानी से तैयार किया गया था। सभी को आग से संबंधित काम करने से मना किया गया था.

कृष्ण कुमार खेमका ने कहा “हमने जहां सीमा बनाई थी, उस पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित किया गया था. मुझे नहीं पता प्रशासन ने उस जगह को किसे दिया. वहीं से आग की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई.

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी रसोई टीन शेड की थी, लेकिन पक्की थी. हालांकि, अब उनका कुछ भी नहीं बचा, सब कुछ खत्म हो गया…

3 से 4 मिनट में ही प्रशासन पूरी आ गया, और मात्र 10 मिनट में घेरकर काबू पाया, ऊपर से ट्रेन निकली?

योगी जी के प्रशासन की “सराहना” करनी होगी,
आपने लाखों सनातनियों को बचा लिया…

महाकुंभ भव्यता और दिव्यता से आयोजित हो रहा है: CM योगी

CM योगी ने कहा- भव्यता और दिव्यता के साथ महाकुंभ आयोजित हो रहा है। PM मोदी ने महाकुंभ के लिए जो विजन दिया है, उसको लागू करने के लिए सभी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान संपन्न हो गए हैं। मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के 2 बड़े महा स्नान कुंभ की शोभा हैं। 29 जनवरी और 3 फरवरी के महा स्नान को ध्यान में रखकर हमने व्यवस्था का अवलोकन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button