मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया शूरवीरों का सम्मान,,,,

मध्य प्रदेश lमध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया शूरवीरों का सम्मान,,,, ब्रिगेडियर ए. पी. सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्मानित किए गए सरहद पर तैनात पूर्व सैनिक,आकर्षक रहे सैनिकों की आरती के पल

पवई के पॉलिटेक्निक कॉलेज में रविवार को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा सूरवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्र का आयोजन संगठन के प्रांताध्यक्ष सलभ भदौरिया के निर्देशन जिला अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव महासचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व व पवई ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय के कुशल संचालन में संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा उपरांत की गई।वहीं ब्रिगेडियर अवधेंद्र प्रताप सिंह के साथ उपस्थित सरहद पर सेवा दे चुके पूर्व सैनिकों का सम्मान शॉल श्रीफल शील्ड प्रदान कर किया गया।संगठन महासचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ देश की सरहदों पर तैनात सैनिकों की ही नहीं होती,बल्कि देश के रक्षा की जिम्मेदारी यहां के किसान,शिक्षक,समस्त लोकसेवक,नेता यहां तक कि देश में रहने वाले समस्त नागरिकों की होती है।उन्होंने कहा कि इन सभी में राष्ट्र की सीमाओं पर तैनात सैनिकों की राष्ट्र रक्षा भगवान की तरह होती है।इसलिए सैनिकों की आरती होनी चाहिए।

इसी क्रम में मंच पर मौजूद सैनिकों की उपस्थित पत्रकारों द्वारा आरती उतारी गई।उपस्थित पूर्व सैनिकों ने उपस्थित जनों को संबोधित किया।जिनके संबोधन के दौरान उपस्थित जनों में एक नई ऊर्जा और जोश का संचार हुआ। ब्रिगेडियर ए पी सिंह ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरहद पर सेवा दे चुका जवान जब घर आकर यहां देश के अंदर के हालात देखता है तो वह टूट जाता है।

क्योंकि जब तक वह सेना में रहकर सरहद पर विभिन्न प्रकार के मौसम को झेलते हुए परिवार समाज से दूर सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र की रक्षा में समर्पित रहता है।लेकिन जब वह देश के अंदर के हालात देखता है तो वह टूट जाता है।ब्रिगेडियर ए पी सिंह ने भारतीय सेना के लिए बुंदेलखंड की सहभागिता पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां अन्य प्रांतों की अपेक्षा बुंदेल खंड प्रांत से सेना में कम जवान हैं।

इसलिए हमें चाहिए कि ज्यादातर युवाओं को भारतीय सेना में जाने के लिए उत्साहित करें। कार्यक्रम के दौरान पवई इकाई के साथ सिमरिया और अमानगंज इकाई के पत्रकारों का सम्मान ब्रिगेडियर श्री सिंह द्वारा संगठन के कार्ड एवं बैज पहनाकर किया गया।