छत्तीसगढ़
अनाज व्यापारी के यहां ED की दबिश, दो गाड़ियों में पहुंची टीम

राजनांदगांव। शहर के अनुपम नगर स्थित संतोष अग्रवाल के मकान में ईडी की दो गाड़ियों के साथ अधिकारी पहुंचे हैं। जिसके यहां ED का छापा पड़ा है, पेशे से अनाज व्यापारी है। व्यापारी छुरिया में रहता है। ऐसा बताया जा रहा है कि इनका राइस मिल महाराष्ट्र में भी है।