मध्य प्रदेश को चीता प्रदेश बनाने में लगी हुई है सरकार, वही चिताओं पर लगातार सियासत के चलते सुर्खियां भी बनी रहती हैं…

मध्य प्रदेश l मध्य प्रदेश सरकार जहां प्रदेश को चीता प्रदेश बनाने में लगी हुई है वही चिताओं पर लगातार सियासत के चलते सुर्खियां भी बनी रहती हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उनके साथ संगठन मंत्री पितानंद शर्मा द्वारा चिता छोड़ने को लेकर कांग्रेस आरोपों की झड़ी लग रही है.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जी चीते छोड़ रहे हैं और चीता सबसे तेज दौड़ता है पर क्या मध्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति चीतों की तरह दौड़ रही है मुख्यमंत्री जी पहले ये बताएं और प्रदेश के युवाओं को जो लाभ दे रहे हैं क्या वह चीते की रफ्तार की तरह दे रहे हैं पहले ये बताएं । उन्होंने कहा आज छात्र स्कूटी के लिए परेशान हो रहे हैं पर उसे पूरे तरीके से आपने नहीं दिया आज वह कॉलेज जाने में परेशान हो रहे हैं, उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा चीतों कि रफ्तार की तरह आप भी कार्रवाई करे , किसान, गरीब, युवा और महिलाओं के लिए काम करें तो बेहतर होगा ।